कैबिनेट मंत्री कुमावत ने ली गोशाला संचालको की विशेष बैठक

PALI SIROHI ONLINE

कैबिनेट मंत्री कुमावत ने ली गोशाला संचालको की विशेष बैठक*,पशुपालको के हितो के लिये सरकार प्रतिबद्व , गौवंश का सरंक्षण व सवर्द्वन हो – कैबिनेट मंत्री कुमावत

तखतगढ 18 मार्च ;(खीमाराम मेवाडा) कैबिनेट व पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने आज मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिले के गौशाला संचालकों व पशुपालको के साथ विशेष बैठक ली। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार गोपालकों ,पशुपालकों के हितो के लिये प्रतिबद्व है और उनके कल्याण के लिये हर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गाय को भारतीय संस्कृति में माता का दर्जा दिया गया है और पूजनीय माना गया है हमें इनकी सेवा करनी चाहिये और इनका ध्यान रखना चाहिये।
उन्होंने कहा कि गाय के गोबर से अनेक लाभकारी पदार्थ बनाये जाते है जो अत्यन्त लाभकारी होते है। मंत्री कुमावत ने इस अवसर पर सरकार द्वारा विभिन्न प्शुओं के लिये मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के बारे में , गौशालाओं को अनुदान में बढोतरी , गौवंश व नन्दी पशुओं के संवर्द्वन के लिये उठाये गये कदम के बारे में , पशुओ के लिये मोबाईल वैटनरी यूनिट व निःशुल्क चिकित्सा वैन में डाक्टर व कम्पाउंडर की व्यवथ्सा , जिले में पशु चिकित्सों की नियुक्ति बछडियां की संख्या बढाने के केन्द्र व राज्य सरकार की योजना में सब्सिडी ,नये भवनों के लिये स्वीकृतियो के , अन्य साधन सुविधाये व पाली जिले में पंचायत स्तर पर सुविधाओं के विस्तार जिले में ज्यादा से ज्यादा नन्दीशाला खोलने उनके ध्यान रखने के लिये कदम उठाने , गौपालको को और सुविधाये देने के बारे में विस्तार से बताया ।
इसके साथ ही गौशाला व पशुपालको संचालको द्वारा रखी गयी समस्याओं और सुझावों को सुना और हरसंभव समस्याओं के समाधान सुनिश्चित करने के लिये कहा । उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न समस्याओ और सुझावों को सुना और कहा कि पशुपालकों के सभी हितो को ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि निराश्रित गौवंश को मिलेगा सहारा गौशाला संचालकों की बैठक में अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये कि जिन गौशालाओं में कम गौवंश हैं, उन गौशालाओं में बाहर सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गौवंशों को पहुंचाकर गौशालाओं को राजकीय अनुदान दिलाने की व्यवस्था करे। इस बैठक में गौशाला संचालकों से रूबरू होकर व्यक्तिगत समस्याएं सुनी और निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर गौशाला संचालकों ने बजट घोषणाओं के लिये सरकार का आभार जताया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने जिले में चल रही गौशालाओं और विभिन्न कार्या के बारे मे जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा ने भी अपनी बात को रखा।बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ओ पी बुनकर और उपनिदेशक डॉ मनोज पंवार ने जिले में गौशालाओं अनुदान व अन्य कार्या के बारे में जानकारी दी।

बैठक में अध्यक्ष राजस्थान गौ सेवा संघ गिरधारी सिंह ने गौशाला संचालको की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया । इससे पहले आये हुये अतिथियों का स्वागत किया गया और दीप जलाकर शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी सिंह पंवार , पूर्व उपसभापति मूलसिंह भाटी पशुपालन विभाग के संबधित अधिकारी शाखा पाली संतोष महाराज – देवाशीष गौशाला सेवा संस्थान मोती सिंह राजपुरोहित , भीम सिंह, सुनील भंडारी ,बडी संख्या में गौशला संचालक व पशुपालक मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page