रानी-निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया

PALI SIROHI ONLINE

नगराज वैष्णव

जिला अंधता निवारण समिति पाली के सहयोग से लॉयंस आई हॉस्पिटल ट्रस्ट द्वारा संचालित ललित मेमोरियल लायंस हॉस्पिटल, रानी की तीसरी वर्ष गांठ एवं निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर दिनाक 03 अप्रैल 2024 को आयोजित किया गया l
सर्वप्रथम लायंस क्लब अध्यक्ष उत्तमचंद यू सोलंकी द्वारा मीटिंग की घोषणा की गई।
हॉस्पिटल ट्रस्ट अध्यक्ष लॉयन नवरतन सी मेहता और सचिव व प्रोजेक्ट चैयरमेन लॉयन घीसुलाल चौधरी ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 03 अप्रैल 2025 को हमारे नए जनरल हॉस्पिटल ललित मेमोरियल लायंस हॉस्पिटल की तीसरी वर्षगांठ एवं निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन स्वर्गीय मातोश्री फुलीबाई मानमलजी के पौत्र स्वर्गीय ललित की स्मृति में श्रीमती पवन बेन बोहरीलाल जी खिवेंसरा, रानी/जयपुर द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि पवन बैन जैन , संतोष कटारिया थे ,इस समारोह में आशीर्वचन हेतु श्री महामंडलेश्वर विश्व गुरु स्वामी महेश्वरानन्द पुरीजी के परम शिष्य श्री महामंडेश्वर स्वामी फूल पुरीजी द्वारा आशीर्वचन दिया जिसमें शिक्षा को अतिमहत्वपूर्ण बताया कि शिक्षा का होना बहुत जरूरी है कि शिक्षा से हर व्यक्ति हर क्षेत्र में अपनी अपने भविष्य की साख बनाता है।
साथ ही गुरुदेव ने बताया कि जल, बिजली, परिवहन को महत्वपूर्ण बताया तभी देश का विकास होता है। आप सभी ट्रस्ट महोदय द्वारा जो ये सेवा का कार्य कर रहे है वो अतिमहत्वपूर्ण का है, उसके लिए आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।
महाराजजी द्वारा समारोह में मरीजों को स्वास्थ्य मार्गदर्शन के बारे भी जानकारी दी।
समारोह में लॉयंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233E2 के DG लॉयन एस एस मंत्रीजी ओर पी. डी. जी. लॉयन अनिल नाहर द्वारा भी समारोह में क्लब द्वारा चल रही गतिविधि की सराहना की कि लॉयन्स क्लब, रानी द्वारा चल रहे प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि आप द्वारा हर साल कुछ- कुछ नई योजनाओं के साथ काम करते रहते है।
राष्ट्रकवि व लॉयन युगराज भी जैन द्वारा कविताओं के माध्यम से उद्बोधन दिया जिससे समारोह मौजूद सबका हृदय अतिप्रसन हुआ।
इस निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में निम्न चिकित्सकों की टीम द्वारा सेवाएं भी दी गई जिसमे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बी एल नायक द्वारा 265 मरीजों के आंखों की जांच की गई और 25 मोतियाबिंद मरीजों का चयन किया गया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश पटेल द्वारा 83 , जनरल फिजिशियन डॉक्टर एस डी चौधरी और मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुनीता कुशवाहा द्वारा 58, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव कटारिया 55 , स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रश्मि बाला द्वारा 16 , सोनोलॉजिस्ट डॉक्टर रमेश जांगिड़ द्वारा 01, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमिता जेठवा द्वारा 16 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाईयां मैक्रोलेब्स लिमिटेड, बैंगलोर के सौजन्य से दी गई ओर जरूरतमंदों को नजर के 135 चश्मे दिए गए।
साथ ही इस शिविर में सोनोग्राफी मात्र 500 रुपये में एवं एक्स रे व शुगर निःशुल्क की गई।
इस चिकित्सा शिविर में लॉयन श्रवण राठी सुमेरपुर, लॉयन हरीश सुराणा, लॉयन रमेश आर जैन, लॉयन रूपचंद पुनमिया, लॉयन जुगराज जे पुनमिया, लॉयन रमेश जे पुनमिया, लॉयन अशोक जैन, लॉयन विजय मालवीय, लॉयन सुरेश अग्रवाल आदि की उपस्थिति में समारोह की शोभा बढ़ाई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page