
चाणोद के अनोपपुरा में जमीन बंटवारे को लेकर आपसी रंजीस में अधेड़ पर हमला,महिला सहीत 5 के विरुद्ध मामला दर्ज
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
चाणोद के अनोपपूरा में जमीन बंटवारे को लेकर रजिंश रखते हुए रास्ता रोक अधेड पर जान से मारने की नीयत से हमला बोल की मारपीट महिला सहित पांच लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज तखतगढ थाना क्षेत्र के चाणौद चौकी अंतर्गत अनोपपुरा गाव मे जमीन बंटवारे को लेकर रजिंश रखते हुए रास्ता रोक लाठीयो एव धारदार हथियार से अधेड पर जान से मारने की नीयत से हमला बोल मारपीट करने पर पुलिस ने महिला सहित पांच लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच चाणोद चौकी सहायक उपनिरीक्षक अशोक सैन के हवाले की गई है।
पुलिस के अनुसार बताया गया कि अनोपपुरा निवासी प्रार्थी गणेशाराम पुत्र चुन्नीलाल जाति मेघवाल मैं रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैं अनोपपुरा मेघवालो के वास में रहता हु। तथा दीपाराम पुत्र जोधाराम मेघवाल निवासी अनोपपुरा का परिवार जमीन बंटवारे को लेकर मेरे से रजिंश रखता है और दिनांक 14.03.2025 मन्दिर से घर जा रहा था। तभी घात लगाकर बैठे दीपाराम, देवाराम, सोनाराम, पेपी देवी, छगनलाल ने मिलकर अचनाक मेरे उपर हमला कर दिया उसके पास लाठी, कुल्हाडी थी। मुझे मारने के लिये कुल्हाडी से मारने की कोशिस की तो चोट देवाराम को लग गयी पास में खड़े लोगो मे से सुखी देवी, अमराराम व गंगा देवी बीच बचाव को आये जिससे गंगा देवी नीचे गिर गयी सुखी देवी, अमराराम नही होते तो वे लोग मुझे जान से मार देते उक्त परिवार जमीन बंटवारे को लेकर रंजीशवश मेरा रास्ता रोककर मेरे साथ मारपीट की जिससे मेरे बदन पे अन्दरुनी चोटे आई। पुलिस ने प्रताप की रिपोर्ट के आधार पर जुर्म धारा 126 (2), 115(2), 189 (2) बीएनएस मे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


