
गांव चित्रावास में गणगौर मेला सम्पन्न हुआ।
गांव चित्रावास में गणगौर मेला सम्पन्न हुआ।
सायरा ब्लांक क्षेत्र में गांव चित्रावास में गणगौर मेला में हायला बरावली चित्रावास पला पिपरना रावछ कडेच कु्ण्डलावास अन्य गांवों से महिलाओं पुरुषों ने भाग लिया जिसमें उपस्थित मोतवबीर व्यक्ति सरपंच प्रतिनिधि किरण गरासिया एवं गरासिया समाज अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश गरासिया पुर्व पं.स भीमाराम गरासिया, लखाराम , रमेश, धर्माराम पटेल,जगाराम अन्य मोतबीर वक्तीयो ने गणगौर पूजन कर संपन्न किया गया।। गरासिया समाज के पुरानी रिवाज के आधार पर बालर नृत्य किया गया जिसमें बालर नृत्य महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। और गणगौर मेला में विभिन्न तरह की दुकान लगाई गई मिठाई,सब्जी गन्ना रस,काकडी, तरबूज,गुलफी सहित दुकानें लगी जिसमें काफी महिलाओं व पुरुषों व छोटे बच्चों सहित खरीदारी करते दिखाई दिया। ग्रामीण क्षेत्र मिडिया लाखन ने जानकारी दी।