
PALI SIROHI ONLINE
श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ नारलाई के तत्वाधान भव्य फागुन फेरी का आयोजन
नाचते गाते फागुन फेरी में सज-धज कर उमड़ पड़ा जैन बन्धुओं का सैलाब
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ नारलाई के तत्वाधान एवं गुरु भगवंतों के सानिध्य में हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी फागुन फेरी का शानदार आयोजन सम्पन्न हुआ। बुधवार सुबह 6.18 बजे गुरु भगवंतों के सानिध्य में जैन ट्रस्टी हंसमुख बाफना ,कमलेश संघवी , मुकेश चंडालिया,मनसुख संघवी, आनंद भंडारी ,दिनेश संघवी व प्रशासक शेखर मीणा द्वारा सैकड़ों कि तादाद में जैन समाज बंधुओ व महिलाओं ने सज-धज कर गाजे-बाजे के साथ नाचने गाते फागुन फेरी का भव्य आगाज किया। फागुन फेरी भगवान आदिनाथ मंदिर से दर्शन कर शुभारंभ हुआ जो दादावाड़ी जाकर संपन्न हुआ।
आदिनाथ मंदिर से शनिचरा चौक चौपा हनुमानजी केसूली रोड होते हुए हिंगलाज माता अनगड़ा हनुमानजी होते दादावाड़ी पहुंचे जहां पर धर्म सभा का आयोजन हुआ गुरु भगवंतों द्वारा प्रवचन दिए गए वही आयोजनों द्वारा शानदार नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर अमृतलाल चंडालिया, वीरेंद्र कुमार, ललितकुमार शेषमल बाफना,अशोककुमार जैन, ललित बाफना, सुरेन्द्रकुमार प्यारे लाल चंडालिया सत्यनारायण कमलेश चंडालिया प्रकाश जैन कांतीलाल बाफना मुकेश कंकु चौपड़ा सहित सैकड़ों जैन समाज बंधुओ सहित महीलाओं का जन सैलाव उमड पड़ा।
फोटो संलग्न



