
सहकारिता मंत्री गौतम दंक पहुचे देसुरी भाजपा पदाधिकारी एव समिति अध्यक्ष व सदस्यों ने किया भव्य स्वागत
PALI SIROHI ONLINE
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसुरी! राजस्थान सरकार सहकारिता मंत्री गौतम दंक जोधपुर से उदयपुर जाते वक्त दोपहर करीब 11.30 बजे देसूरी के हरिओम आश्रम सेठजी कि होटल पहुंचे जहां पर सरकारी समिति अध्यक्ष महेंद्र लोंगेशा घाणेराव, सहकारी समिति अध्यक्ष नारलाई मँगनाराम चौधरी, दुदापुरा प्रशासक दौलत देवासी, व्यवस्थापक सुमेरसिंह घाणेराव, व्यवस्थापक नाडोल दलाराम देवासी,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जगदीशसिंह गहलोत, बूथ अध्यक्ष कल्याणसिंह चारण अणेवा,पुर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभु दास वैष्णव,खरताराम घाँची, सहित भाजपा कार्यकर्ता सहकारी समिति सदस्य एवं किसानों ने सहकारिता मंत्री गौतम दंक का साफा एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया, अध्यक्ष चौधरी एवं लोगेशा ने पूर्व में देसूरी दौरे के दौरान बताए गए कार्यों का तुरंत प्रभाव से हो जाने पर मंत्री दंक का आभार व्यक्त किया इस दौरान घाणेराव अध्यक्ष लोगेशा ने सोसाइटी के लिए गोदाम बनाने कि बात रखी जिसे बनाने का स्वीकृति तुरंत जयपुर जाकर करने की बात कही वही नारलाई अध्यक्ष मगनाराम चौधरी महेंद्र लोगेशा ने किसानों को पिछले दो वर्षों से अतिवृष्टि से हुए नुकसान के मुआवजे, एवं किसानों के कुए पर काफी समय से डिमांड भरने के बावजूद भी विद्युत कनेक्शन नहीं होने पर जल्द से जल्द विद्युत कनेक्शन कि मांग की जिस पर मंत्री ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का वादा किया! सहकारिता मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को ₹3000 पीएम किसान निधि के तहत दे रहे हैं वहीं केंद्र सरकार ₹6000 सालाना दे रही है राजस्थान सरकार ने पहल करते हुए किसानों को अपनी ओर से तीन हजार रुपए अलग से किसानों को दे रही हैं वहीं उन्होंने सहकारिता समिति केसीसी लोन को नए पुराने करने का समय आगे बढ़ाने की बात कही!


