देसुरी-श्री सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम के दो दिवसीय मेले का आज विशाल भजन संध्या के साथ होगा भव्य आगाज़

PALI SIROHI ONLINE

श्री सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम के दो दिवसीय मेले का आज शाम 7 बजे से विशाल भजन संध्या के साथ होगा भव्य आगाज़ शानदार स्टेज शानदार व्यवस्थाओं के साथ दुल्हन की तरह सज गया सोनाणा खेतलाजी जूनिधाम मंदिर एव सोनाणा गांव भामाशाह एवं ट्रस्ट कमेटी श्रद्धालुओं एवं अतिथियों के लिए भव्य स्वागत को आतुर दो दिवसीय निशुल्क भोजन व्यवस्था में लाखों लोगों के लिए शानदार भोजन व्यवस्था

जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई/पिन्टु अग्रवाल

देसुरी! श्री सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम वार्षिक मेले को लेकर संपूर्ण सोनाणा गांव एव मंदिर व परिसर रंग बिरंगी दूधिया रोशनी से दुल्हन की तरह सजाते हुए विशाल भजन संध्या हेतु शानदार तैयारी की गई है आज शाम 7:00 बजे विशाल भजन संध्या आयोजित होगी जिसमें राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। वही शाम को राजस्थान के राज्यपाल महामहिम हरिभाऊ बागडे भजन संध्या के मुख्य अतिथि के रूप में सारिक होंगे। शुक्रवार को मेहंदी एवं बंदोली कार्यक्रम आयोजित किए गए इस दरमियान मंगल गीतों के साथ महिलाओं ने खेतलाजी के दरबार में नृत्य करते हुए समारोह को चार चांद लगा दिए,।

भक्तराज रमेशकुमार ओसवाल मेला लाभार्थी अतुलकुमार अशोककुमार सौ कश्मीरा कुशलकुमार पलक गिरीश साधना हितेश युक्ता मयूरी मावड़ीकर परिवार निवासी जोजावर एव संदीप अर्चना भाविका अक्षदा खिंवसरा एवं भक्तराज रमेश ओसवाल, भामाशाह ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष प्रकाशवन गोस्वामी कोषाध्यक्ष अशोकसिंह राजपुरोहित सचिव संदीपसिंह चारण सहित ट्रस्ट कमेटी पदाधिकारी सदस्य सोनाणा ग्राम वासियों द्वारा समय-समय पर बैठक आयोजित कर मेले को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए पल पल व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं

यादगार एवं ऐतिहासिक होगी भजन संध्या

29 मार्च 2025 रात 7:00 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा भजन संध्या के मुख्य अतिथि महामहीम राज्यपाल हरिभाऊ बागडे कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत कैबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी पूर्व ऊर्जा मंत्री बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत आईआरएस घनश्याम सोनी उद्योगपति प्रकाश धारीवाल भामाशाह राजेंद्र मेहता उद्योगपति पारस मोदी उद्योगपति प्रमोद दुगड सूरज नाथ महाराज सहित गणमान्य व्यक्ति अतिथि होगे। लाखों श्रद्धालु भोपा एवं संघ भजन संध्या में पहुंचेंगे

इंडियन आईडल नीतीश नितिन कुमार होगे आकर्षण का केंद्र

भजन संध्या नृत्य एवं पौराणिक झांकियां सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम ट्रस्ट सोना के सानिध्य में इंडियन आईडल नितिन कुमार श्री महाकाल भस्म रमैया ग्रुप निंबाहेड़ा राजू भाई जोशी गुजरात आरती पिनाकल इवेंट पुना एवं राजस्थान की संगीत जगत के सुप्रसिद्ध भजन गायक व गायिका महावीर सांखला अर्जुन राणा विनोद गोमती श्री राजपुरोहित त्रिशा सुथार ज्योति मेवाड़ी दीपिका राव एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देगी मंच संचालन प्रमोद परिहार पाली द्वारा किया जाएगा।

इनका कहना है

श्री सोनाणा खेतलाजी जुनीधाम वार्षिक मेला 29 व 30 मार्च को भक्त शिरोमणि आधार स्तंभ एवं संस्थापक संरक्षक स्वर्गीय ओंकारमल नानचंद भंडारी के दिव्य आशीष एवं भक्तराज रमेशकुमार ओसवाल मेला लाभार्थी अतुल कुमार सौ. कश्मीरा मावडीकर परिवार जोजावर के सानिध्य एवं श्री सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट कमेटी एवं ग्रामीणों के तत्वाधान में आयोजित होगा।

प्रकाश वन गोस्वामी
अध्यक्ष
श्री सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट कमेटी जुनीधाम
फोटो संलग्न

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page