
भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत: पूर्णिमा पर धार्मिक स्थल की परिक्रमा कर लौट रहे थे,
PALI SIROHI ONLINE
दौसा-दौसा जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई। हादसा महवा-मंडावर रोड पर उकरूंद गांव के पास गुरुवार शाम करीब 4 बजे हुआ।
जहां बेकाबू कार ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी सवार पिता-पुत्री को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव मॉच्र्युरी में रखवाए गए। परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव सुपुर्द किए गए।
पुलिस ने बताया- मृतक की पहचान अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र के परबीणी निवासी कल्याणसहाय मीणा (60) और सीमा मीणा (26) पुत्री कल्याणसहाय के रूप में हुई। परिजनों के बताए अनुसार पूर्णिमा के अवसर पर दोनों पिता-पुत्री स्कूटी से खिरखिडी गांव स्थित सिद्ध बाबा के स्थान पर परिक्रमा देकर वापस गांव लौट रहे थे।
इस दौरान उकरुंद गांव के पास महवा की ओर जा रही तेज स्पीड कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मंडावर थाना इंचार्ज कमलेश कुमार ने बताया- सूचना मिलते ही ड्यूटी आफिसर मय जाप्ते मौके पर पहुंचे। मृतक के बेटे लोकेश मीणा ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर रसीदपुर चौकी में खडा करवाया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


