
फालना बेडा नाना डिस्कॉम ने समय से पूर्व राजस्व वसूली का लक्ष्य किया पूरा, नाना बेडा ग्रीष्म ऋतू मानसून की तैयारी में लगा
PALI SIROHI ONLINE
डिस्कॉम, खंड फालना ने समय से पूर्व राजस्व वसूली में लक्ष्य अर्जित किया
डिस्कॉम, खंड फालना के अधीन माह मार्च राजस्व वसूली को समय से पूर्व शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया। निगम कर्मी सुख सिंह खंगारोत ने बताया कि फालना अधिशासी अभियंता नीमेंद्र राज सिंह के अधीनस्थ उपखंडों में मार्च का राजस्व वसूली लक्ष्य दिया गया था जिससे टीम भाव से कार्य किया गया एवं शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया, उपखंड बेड़ा ने 22 मार्च ,नाना ने 25 मार्च, बाली ने 26 मार्च ,और फालना उपखंड 29 मार्च को सत प्रतिशत वसूली अर्जित की। सरकार द्वारा आवंटित NP हेतु राशि इससे अतिरिक्त है। समय पूर्व लक्ष्य अर्जित करने से अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
फालना अधिशासी अभियंता नीमेंद्र राज सिंह ने बताया कि अभी भी राजस्व वसूली में लगे हुए हैं किंतु अपने बेड़ा नाना और बाली उपखंड क्षेत्र में आगामी ग्रीष्म ऋतु और मानसून की तैयारी शुरू कर दी है झाड़ियां काटना इत्यादि का काम शुरू कर दिया है।


