
PALI SIROHI ONLINE
संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
फालना के नोबल स्कूल में गुलाल से नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने होली खेली
फालना के नोबल स्कूल में नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे पर गुलाल डालकर होली खेली और सभी छात्र छात्राएं बहुत प्रसन्नचित व खुशी के मारे झूम रहे थे और विद्यालय में होली उत्सव बच्चों ने मनाया और विद्यालय स्टाफ ने पूर्ण अपना सहयोग देकर बच्चों में खुशी प्रकट की और संस्था के डायरेक्टर डॉक्टर अनंत नारायण सिंह ने कहा की ऐसे तैयार मना कर विद्यार्थियों में छोटी उम्र से ही संस्कार भरे जाते हैं जिससे विद्यार्थी त्योहारों के प्रति जागृत हो जाते है विद्यालय के प्रिंसिपल करुणा गुर्जर व विद्यालय स्टाफ ज्योति गुर्जर, संगीता माथुर, वंदना ,संतोषी, डिंपल कंवर ,अनीता, जया, विजय कुमार, कुमावत उपस्थित थे


