
सेवाड़ी में 1174 किसानों ने करवाया फॉर्मर रजिस्ट्रेशन
PALI SIROHI ONLINE
सेवाड़ी में 1174 किसानों ने करवाया फॉर्मर रजिस्ट्रेशन
ग्राम पंचायत सेवाड़ी के अटल सेवा केंद्र में तीन दिवसीय फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर के अंतिम दिन बुधवार तक कुल 1174 फॉर्मर आईडी बनाई गई। ग्राम विकास अधिकारी नंदकिशोर वैष्णव ओर सहायक ग्राम विकास अधिकारी भरत ओझा पटवारी हरचंद राम ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में फॉर्मर ई केवाईसी 1194, पीएम किसान सम्मान निधि के फॉर्मर आईडी 740, फॉर्मर सत्यापन व रजिस्ट्रेशन 1174, पशु चिकित्सा ओर उपचार 379, जन्म प्रमाण पत्र 11 का सत्यापन किया गया।


