
PALI SIROHI ONLINE
दिनेश कुमार राव
सिरोही। गोल ग्राम में दवाइयो वाला राष्ट्रीय बीज फेंके जाने से गायों व अन्य पशुओं के खाने से आए दिन हो रही हे मौत
गोल गांव उड़ रोड पर राष्टीय बीज हीन ( खाद घास) बीज ऐसे ही खुले में फेक दिए जिसके कारण गाय व अन्य पशु पक्षी हो रहे हैं शिकार वही ग्राम वासी कर रहे विरोध ग्रामीण का कहना हे कि इसके खाने से मवेशी बीमार हो रहे परेश मीणा ने बताया की कही दिनों से यहां पे पड़ा हे ओर मेरी भेस सुबह घास चरने गई थी और शाम को वापस आई देखा तो बीमार के जैसी लगने लगी वही आपको बता दे कि ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है परेश मीणा अपुआ राम मीणा कुयाराम मीणा छगन मीणा भरत मीणा मौफाराम मीणा गणपत हरिजन समस्त ग्रामीण मौजूद रहे


