पिण्डवाड़ा तहसील के राजपुतवास ( फूलाबाई ) सरकारी स्कूल में टीचर ने नशे में किया हंगामा,ग्रामीणों से की बदसलूकी
- राजकीय प्राथसिक विधालय राजपूतवास, फुलबाइखेड़ा का मामला।
- जब ग्रामीणों ने टीचर को समझजाने की कोशिस की तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
- नशे में टीचर ने स्कूल के कहि बच्चों की जमकर पिटाई की, जिससे बच्चों में डर का माहौल।
- विद्यालय स्टाफ के अनुसार यह स्थिति पिछले कई दिनों से लगातार बनी हुई है, कई बार मौखिक समझाइश देने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ।