
PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार
विधार्थियों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों के साथ साथ कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनने की दी प्रेरणा: मेघवाल
गोयली| समीपवर्ती गांव माण्ड़वा के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माण्डवा व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माण्डवा के युवा छात्र/छात्राओं में राष्ट्रीय कार्यक्रमों के साथ साथ कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनने की दी प्रेरणा: मेघवाल।
अखिल भारतीय ’’भारत-रत्न’’ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय सेवा समिति मुख्यालय सिरोही के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी लुम्बाराम मेेघवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप सबका साथ-सबका विकास विकसित भारत अभियान के अन्तर्गत सिरोही जिले को स्मार्ट जिला घोषित कराने की कवायद एवं सिरोही जिला गोद अभियान के तहत् निःशुल्क शिक्षा-दान के राष्ट्रीय रचनात्मक कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज कार्यालय उपनिदेशक (प्रशिक्षण) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, माण्डवा (सिरोही) एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माण्डवा मंे देश की भावी युवा पीढी मंे राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने, साक्षरता अभियान, जल एवं बिजली की बचत, नारी चेतना जगाने, सामाजिक कुरितियों को मिटाने जिसमें दहेज, बाल-विवाह, पर्यावरण, भ्रष्टाचार उन्मूलन व मानवाधिकारों पर परिचर्चा एवं सौर ऊर्जा के साथ-साथ ITI कॉलेज माण्डवा के छात्र एवं सीनियर माध्यमिक विद्यालय के छात्र/छात्राओं मंे चित्रकला (Drawing & Painting) विषय कला शिक्षा के महत्त्व को बताते हुए युवा पीढ़ी को स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा दी एवं ITI कॉलेज में 60 प्रशिक्षणार्थियों एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माण्डवा में 235 छात्र/छात्राओं को इस अभियान के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया।
नेताजी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अधयक्ष एवं सिरोही जिला गोद अभियान प्रभारी अधिकारी श्री लुम्बाराम मेघवाल द्वारा देश की भावी युवा पीढ़ी में नैतिक मूल्यों एवं सुसंस्कारित शिक्षा के साथ आजादी के महानायकों पर माननीय प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप आजादी के दिवानें श्री नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, शहीदे आजम भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव, महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद, पं0 जवाहरलाल नेहरू व राष्ट्रपिता गांधी पर परिलक्षित क्रांतिकारी उद्बोधन देकर श्री मेघवाल ने ITI कॉलेज के युवा छात्रों तथा स्कूली छात्र/छात्राओं में राष्ट्र-भक्ति की और प्रेरित कर युवा पीढी में सुखद संदेश दिया।
कार्यक्रम में निःशुल्क शिक्षादान अभियान के अन्तर्गत ITI कॉलेज के उपनिदेशक प्रशिक्षण औद्योगिक विकास संस्थान माण्डवा (सिरोही) के भरत कुमार एवं माण्डवा सीनियर माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान जितेन्द्र काठीवाल द्वारा नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी लुम्बाराम मेघवाल के उम्दा कार्यप्रणाली व राष्ट्रहित में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय सेवाएं को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में देश की भावी युवा पीढी में श्री लुम्बाराम मेघवाल द्वारा राष्ट्रहित में जो कार्य किया जा रहा हैं वह अतिउत्तम व सराहनीय हैं।
इस मौके पर नेताजी फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल, ITI कॉलेज के उपनिदेशक प्रशिक्षण औद्योगिक विकास संस्थान माण्डवा (सिरोही) के भरत कुमार एवं माण्डवा सीनियर माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान जितेन्द्र काठीवाल के के साथ ITI कॉलेज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरोही के छात्र, स्कूली छात्र/छात्राऐं व अध्यापक बंधुओं ने इस राष्ट्रीय अभियान में अपनी अहम भूमिका अदा कीे।


