ग्राम पंचायत गोयली में सफाई अभियान की शरुआत

PALI SIROHI ONLINE

गणेश परमार गोयली

ग्राम पंचायत गोयली में सफाई अभियान की शरुआत

गोयली|कस्बें में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत गोयली में सफाई अभियान की शरुआत।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत गोयली के अधीन ग्राम गोयली व सारनेश्वरजी में आज से सरपंच राजू कंवर की मौजूदगी में सफाई अभियान की शरुआत की गई । सरपंच राजू कंवर ने बताया कि ग्राम पंचायत गोयली के दोनों गावो में हर वार्ड में अभियान के रूप में साफ सफाई का कार्य होगा । सरपंच महोदया ने बताया कि गांव में अगर कई गंदगी लगे तो वहां का फोटो तुरंत मुझे व्हाटसअप मो.न. 8290501465 करे । ताकि वहा से कचरा उठाकर सफाई करवा दी जाएगी । श्रीमती राजू कंवर ने बताया कि अब सरकार फोकस साफ सफाई सफाई पर है साफ सफाई में कोई कमी नही आने दी जाएगी । सफाई अभियान का आगाज करते वक्त सरपंच के साथ मौके पर समाज सेवी व सरपंच प्रतिनिधि नाथु सिंह , वार्ड पंच ग्रामीण मौजूद रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page