
हेमावास मे वैष्णव समाज फुलमंडल के एकीकरण हेतु बैठक
PALI SIROHI ONLINE
हेमावास मे वैष्णव समाज फुलमंडल के एकीकरण हेतु बैठक
नगराज वैष्णव
हेमावास गांव में 18 अप्रैल 2025 शुक्रवार को वैष्णव समाज के समस्त फुल मंडल के एकीकरण को लेकर मीटिंग चामुंडा माताजी मंदिर में रखी गई जिसमें विभिन्न गांव ओर विभिन्न पट्टी के वैष्णव समाज बंधु पधारे और आम सहमति से समस्त फुल मंडल एकीकरण के बारे में जानकारी दिया गया इस मीटिंग में वैष्णव समाज के वरिष्ठ सदस्य हरिदासजी सोनाई मांझी , हेमावास के भगवानदास जी, मुनीमदास जी , पुखजी रामावत ,पुखजी निंबावत ,जगदीशदास जी रमेश जी ,मांगीलाल जी ओकाराम जी वैष्णव ओर हेमावास के समस्त वैष्णव समाज बंधु, पाली ओर बूसी से वैष्णव समाज बंधुओ की टीम ,मूलदास जी ओर घीसूदास जी कुरना ओर डेडा से समाज बंधु टीम ,भीम पट्टी के समाज बंधु , काटा मंडल के समाज बंधु ,सोजत पट्टी के समाज बंधु, मारवाड़ पटी के समाज बंधु उपस्थित रहे साथ ही कार्यकर्ता में वैष्णव युवा मंडल हेमावास राधेश्यामदास ,राहुल , चेनदास, प्रवीण,चेतन खुशाल के साथ पूरी टीम मौजूद रही ,साथ ही समस्त फुल मंडल चतु: संप्रदाय वैष्णव समाज के अध्यक्ष श्री सुरेशदास जी ,उपाध्यक्ष श्री चंद्रकांत जी वैष्णव पाली ,बाबूदासजी डेंडा मंशाराम जी गुंदोज, जगदीशदास जी कानेलाव सचिव श्रवणदास जी सोनाई मांझी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया ओर पधारे हुए समस्त वैष्णव समाज बंधुओ का बहुत-बहुत आभार अभिनंदन समस्त फुल मंडल सचिव श्रवण दास वैष्णव सोनाई माजी द्वारा व्यक्त किया गया….समाचार संकलनकर्ता श्री भंवरदास रामावत रामरावली हेमावास…जय सियाराम