प्रेमिका के नहीं हो रहा था बच्चा, फिर प्रेमी संग रची ऐसी खौफनाक साजिश, 325 CCTV कैमरों को देखने के बाद खुला राज

PALI SIROHI ONLINE

जयपुर-राजस्थान के जयपुर जंक्शन से चार वर्षीय शिवम का अपहरण एक प्रेमिका ने प्रेमी संग मिलकर किया था। राजकीय रेलवे पुलिस ने करीब 180 किलोमीटर दूरी तक करीब 325 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, तकनीकी टीम की मदद से प्रेमिका व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया और बच्चे को सकुशल मुक्त करवाया।

जीआरपी अजमेर के एसपी नरेन्द्र सिंह ने जयपुर जीआरपी थाने में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में वारदात का खुलासा करते हुए कहा कि सीकर के रानोली स्थित जुरालडा निवासी प्रेमिका जीविका (28) व करौली निवासी प्रेमी सुंदर कश्यप (28) को गिरफ्तार किया है।


प्रेमिका अपने पति को छोड़कर प्रेमी के संग रह रही थी। प्रेमिका ने नसबंदी करवा ली थी। इसके चलते उसके बच्चे नहीं हो रहे थे, तब बच्चे की चाह में प्रेमी के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची। पहले भी एक अन्य बच्चे के अपहरण का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए थे। एसपी सिंह ने बताया कि प्रेमी और प्रेमिका के बच्चा चोर गैंग से संपर्क और भिक्षावृत्ति मंगाने वाले गिरोह से संपर्क की जानकारी जुटाने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है। प्रेमिका को बापर्दा गिरफ्तार किया।


अपहरण के बाद ऑटो में बैठे, फिर उतरकर गलियों में निकल गए
जयपुर जीआरपी के वृत्ताधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि 15 मार्च की रात को बच्चे का अपहरण करने के बाद महिला उसको प्रेमी संग जयपुर जंक्शन के बाहर पहुंची, वहां एक ऑटो में बैठ गई, लेकिन फिर ऑटो से उतरकर दोनों पैदल गलियों में होते हुए बच्चे को ले गए। आगे एक ऑटो करके नारायण सिंह तिराहा पहुंचे और वहां से उत्तर प्रदेश रोडवेज बस में बैठ गए। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से उनका पीछा किया।


बस्सी टोल पर रोडवेज बस के नंबर प्राप्त किए। परिचालक से पूछताछ की गई, तब उसने बताया कि महिला और पुरुष एक बच्चे को लेकर बस में बैठे थे और उन्होंने लखनऊ से ऑनलाइन टिकट बुक करवाई थी। महुआ में उतर गए थे। तकनीकी आधार पर दोनों आरोपियों को बच्चे के साथ महुआ से करीब 30 किलोमीटर दूर एक गांव समौची से पकड़ा। आरोपी सुंदर अपनी बहन के घर बच्चे को ले जा रहा था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page