
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-होली पर्व, धुलंडी व रमजान महीने की नवाज लेकर पुलिस ने गुरुवार को जालोर जिला मुख्यालय पर फ्लैग मार्च निकाला और आमजन के सुरक्षा का संदेश दिया। इसके साथ ही बदमाशों पर पैनी नजर रख कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार होली पर्व, धुलंडी व रमजान के जुमे को लेकर एएसपी मोटाराम, डीएसपी गौतम जैन व सीआई अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस व एसबीसी जवान के द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला। होली पर आमजन को सुरक्षा का संदेश दिया। फ्लैग मार्च शहर के हरिदेव जोशी सर्कल से रवाना होकर, तिलक द्वार, घांचियों की फिलानी, सदर बाजार, गांधी चौक, सूरजपोल व अस्पताल चौराहा से होते हुए नगर परिषद के सामने समापन हुआ।
इस दौरान डीएसपी गौतम जैन ने पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि रात करीब 11.30 बजे होली दहन किया जायेगा। शाम 6 बजे से रात करीब 1 बजे तक सभी पुलिसकर्मी शहर में तैनात रहेंगे। इसके अलावा सुबह 8 बजते ही अपने पॉइंट पर पहुंच कर तैनात रहें। बदमाशों पर नजर रखे।


