
अवैध बजरी खनन करने के 2 आरोपी गिरफ्तारः बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त, बागोड़ा थाने की पुलिस ने की कार्रवाई
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-बागोड़ा में अवैध बजरी खनन करके परिवहन करते समय बागोड़ा पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही बजरी से भरे 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है।
बागोड़ा थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया कि एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में बजरी खनन की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन अखरोट अभियान के तहत बुधवार की रात को कार्रवाई करते हुए बागोड़ा थाने की टीम के द्वारा गश्त के दौरान सरहद नवापुरा में नवापुरा से नया चेनपुरा जाने वाली रोड़ पर में अवैध बजरी से भरे हुए 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध बजरी से भरे हुए आते दिखाई दिये। जिनको रुकवाकर चैक किया गया तो बजरी परिवहन करने संबंधी कोई वैध कागजात नहीं होने से नदी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन बिना नंबर के 2 ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त किया।
ड्राइवर बालोतरा निवासी सिवाणा मोटाराम पुत्र पोलाराम मेघवाल, बाडमेर के टूंकिया निवासी असगरखां पुत्र हनीफ खां मुसलमान को गिरफ्तार किया। पुलिस दोनों को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही रही है। कार्रवाई पुलिस टीम हैड कॉन्स्टेबल डुंगराराम, कॉन्स्टेबल राजूराम उम्मेदसिंह व प्रभुराम रहे। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


