जालोर-आश्रय पालना में छोड़ी गई नवजात हुई स्वस्थःइलाज के बाद कल्याण समिति को सौंपा, कई अधिकारी- कर्मचारी रहे मौजूद

PALI SIROHI ONLINE

जालोर-जालोर शहर के भीनमाल रोड पर स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र के आश्रय पालना में 6 मार्च को अज्ञात नवजात बालिका मिली। इसके इलाज के बाद स्वस्थ होने के बाद बुधवार को बाल कल्याण समिति जालोर के सुपुर्द किया गया।

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. नेनमल परमार ने बताया कि जालोर के भीनमाल रोड पर स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र जालोर के आश्रय पालना स्थल में 6 मार्च 2025 को एक नवजात बालिका को कोई छोड़ गया। जिसका तापमान सामान्य से कम था। नवजात को श्वास लेने मे समस्या आ रही थी जिसे तुरंत (एसएनसीयू यूनिट) में भर्ती किया गया। जिसका उपचार शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश चौधरी, डा. बाबूलाल चौधरी एवं प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ द्वारा किया। इसके साथ ही अन्य धात्री माताओं का दुध पिलाकर नवजात का नियमित उपचार व देखरेख को गई। पूर्णतया स्वस्थ होने पर नवजात को आज बुधवार को बाल कल्याण समिति जालोर के सुपुर्द किया गया।

इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश चौधरी, डॉ. बाबूलाल चौधरी, नर्सिंग अधीक्षक पुष्पेंद्र भारती, यूनिट नर्सिंग प्रभारी मनोहरलाल, नर्सिंग अधिकारी गुलजार अली, नितिन सोलंकी, प्रवीण दवे, गजेंद्र दवे, महेंद्र, हरचंद, जबराराम, हितेश गुप्ता, ममता, रेखा, बाल कल्याण समिति से देवेंद्र व्यास सहित कई लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page