
ससुराल पक्ष पर विवाहिता की हत्या का आरोपः पीहर पक्ष ने जालोर एएसपी को सौंपा ज्ञापन, मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के नौसरा थाना क्षेत्र के भवरानी गांव की विवाहिता की 13 मार्च को ससुराल पक्ष के लोगों दहेज के लिए पीट पीट कर हत्या कर दी। जालोर निवासी पीहर पक्ष ने महिला के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पीहर पक्ष ने जालोर एएसपी मोटाराम को ज्ञापन सौंप कर मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।
प्रार्थी मृतक पूजा की चाची लक्ष्मी देवी पत्नी गणेशाराम ने ज्ञापन में बताया कि उसके जेठ की बेटी पूजा पुत्री मोहनलाल मीणा की शादी 12 साल पहले नौसरा थाना क्षेत्र के भवराणी निवासी भीखाराम पुत्र मोहनलाल मीणा के साथ हुई थी। सब कुछ ठीक चल रहा था। 13 मार्च 2025 को पूजा से बात हुई थी।
इसके बाद शाम साढ़े 5 बजे पूजा के ससुराल से कॉल आया कि पूजा की तबीयत ज्यादा खराब होने से उसे आहोर अस्पताल लेकर गए है। बीमार होने की सूचना पर जालोर से प्रार्थी के पति गणेशाराम, चुन्नीलाल सहित कई लोग हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए। इस बीच सूचना मिली कि पूजा को फिर भवरानी लेकर गए है। तो पीहर पक्ष भवरानी पहुंचे। वहां ससुराल पक्ष के लोग भवरानी स्थित श्मशान भूमि के गेट पर ताला लगाकर खड़े थे। पीहर पक्ष में वहां घुसने से पहले ही ससुराल पक्ष ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने पीहर पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की। मामले में पीहर पक्ष के लोग नौसरा थाना पहुंचे और रिपोर्ट दी। हालांकि परिजनों का आरोप है कि घटना को 6 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और न ही मामले में कार्रवाई की। इसके बाद मंगलवार को जालोर एएसपी मोटाराम गोदारा को ज्ञापन सौंप कर ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज करने के साथ ही कार्यवाही करने की गुहार लगाई।