
सुमेरपुर- बलवना के युवक का शिकार करने वाले पैंथर पिंजरे में हुआ कैद, वनविभाग बताये की पिंजरे में कैद पेंथर यही है जिसने आज इंसान का शिकार किया! या जन्य
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के जवाई बांध के निकट पैंथर ने एक भेड़ पालक को शिकार बनाते हुए गर्दन पकड़ पर नोच दिया उपचार के दौरान पशुपालक की मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही सुमेरपुर सिटी थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची सुमेरपुर थाना अधिकारी रविंद्र सिंह खींची ने बताया कि भेड़ पालक को घायल अवस्था में चिकित्सालय पहुंचाया जब तक उसकी मौत हो चुकी थी।जिस की पहचान बलवना निवासी भोला राम पुत्र कानाराम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर वन विभाग को सूचना दी।जिस पर वन विभाग जोधपुर से शूटर बंसीलाल सांखला राजू सिंह भाटी मय रेस्क्यू टीम बलवना पहुंची और लेपर्ड की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और देर शाम जवाई बांध स्थित वायरलेस रेंज से रेस्क्यू कर पिंजरे में डालकर संबंधित विभागीय अधिकारी ले गए इस दरमियान सुमेरपुर रेंजर जितेंद्र मीना सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहा
पर बड़ा सवाल वनविभाग के पिंजरे में कैद हुए पेंथर ही आदमखोर था? उदयपुर जिले में भी ऐसी घटना हुई थी जिम्मेदार बताये यह पिंजरे में कैद ही आदमखोर पेंथर जिसने बलवना के पशुपालक को शिकार बनाया था




