
जावाल नगर पालिका 4 वर्ष बाद पंचायत घोषित, पूर्व विधायक लोढ़ा पोस्ट कर जताया विरोध
PALI SIROHI ONLINE
दिनेश राव गोल/ पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी
सिरोही जिले की जावाल नगरपालिका को 4 वर्ष बाद पुनः ग्राम पंचायत घोषित करने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। सिरोही पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने फ़ेसबूक पोस्ट पर जावाल नगर पालिका को पंचायत घोषित करने का विरोध जताते हुए पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने तीखा हमला करते हुए लिखा कि क्षेत्र में भाजपा नेताओं एवं उनके जनप्रतिनिधियों का काफी पैसा जमीनों के धंधे में लगा हुआ हैं। आप भूमि रूपांतरण करवाते हैं, कॉलोनी का आंतरिक एवं बाह्य विकास करते हो तो नगरपालिका में उसका शुल्क अदा करना पड़ता हैं और ग्राम पंचायत होती हैं तो आप कौड़ियों का दाम भरकर छूट जाते हैं।
सिर्फ भाजपा नेताओं के व्यवसायिक हितों का संरक्षण करने के लिए सिरोही जिले के सबसे तेजगति से बढ़ते हुए कस्बे जावाल को चार साल बाद नगरपालिका से ग्राम पंचायत में बदल दिया। मैं सरकार के इस जनविरोधी कदम का कड़े शब्दों में विरोध करता हूं।
चार साल में जावाल शहर का किया गया अभूतपूर्व विकास लोगों के सामने हैं।




