
खेत में सो रही थी 2 सगी बहनें, पिता ने चला दिया ट्रैक्टर, मचा हाहाकार, हुआ दर्दनाक हादशा
PALI SIROHI ONLINE
झालावाड़-झालावाड़ में हुआ एक दर्दनाक हादसा। झालावाड़ जिले के भवानी मंडी स्थित अलाव गांव में शनिवार रात खेत पर दो सगी बहनें सो रही थी। अचानक एक ऐसा बड़ा हादसा हुआ कि जिसमें एक बहन की मौत हो गई और दूसरी का हालत चिंताजनक है।
बिना आगे-पीछे देखे ट्रैक्टर को किया स्टार्ट
पुलिस के अनुसार अलाव गांव निवासी मांगीलाल अपने खेत पर किराए का ट्रैक्टर लेकर आया था और गेहूं की फसल निकाल रहा था। रात अधिक होने की वजह से उसने अपनी दोनों बेटियों को घर जाकर जाने को कहा। पर दोनों बेटियां खेत में खड़े ट्रैक्टर के आगे जाकर सो गई। घुप्प अंधेरा था। फसल निकालने के बाद मांगीलाल ने अचानक बिना आगे-पीछे देखे ट्रैक्टर को स्टार्ट कर दिया। दोनों बहनें ट्रैक्टर की चपेट में आ गई।
प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए किया रेफर
जब इसकी जानकारी हुई तो हलाके में हाहाकार मच गया। दोनों को गंभीर हालत में भवानी मंडी के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
मोनिका का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
सरकारी अस्पताल 9 वर्षीय छोटी बेटी राजकुमारी को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि 11 वर्षीय मोनिका का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
गांव में शोक का माहौल
भवानीमंडी पुलिस ने रविवार सुबह करीब 10 बजे के करीब राजकुमारी के शव का पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।