
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर की मंडोर इलाके में स्थित खुली जेल से बंदी फरार हो गया। गुरुवार सुबह बंदियों की हाजरी लेने पर स्टाफ को पता चला। इसके बाद पूरे परिसर में तलाशी ली गई, लेकिन वो नहीं मिला। मंडोर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जेल प्रहरी आनंद ढाका विश्नोई पुत्र विष्णुदत्त ने मंडोर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वे मंडोर खुली जेल प्रभारी के पद पर कार्यरत है। इसी खुली जेल में नागौर के सदर थानांतर्गत ग्राम सुखवासी निवासी सहदेव जाट पुत्र मूलाराम बंद था। उसे साल 2017 में दर्ज प्रकरण में जेडीजे कोर्ट संख्या-1 से हत्या, हत्या प्रयास, लूट सहित अन्य धाराओं के मामले में 5 जुलाई 2022 को सजा सुनाई गई थी।
रोजाना की तरह बुधवार को खुली जेल में शाम की हाजरी 6:30 बजे ली गई थी। तब सहदेव जाट मौजूद था। इसके बाद रात 9:30 बजे गश्त के दौरान भी वह अपने जेल के क्वार्टर संख्या पी-16 में मौजूद था। इसके अगले दिन सुबह की उपस्थिति लेने पर पता चला कि सहदेव गायब है।
उसके गैर हाजिर होने का पता चलते ही प्रभारी ने उसकी तलाश की, लेकिन न तो वो खुद के क्वार्टर में ही मिला और न ही परिसर में। इस पर जेल प्रहरी ने उसके परिवार वालों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने भी इससे अनभिज्ञता जताई। इस पर जेल प्रशासन की ओर से मंडोर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए गए।


