
प्रेम जाल में फंसाया, फिर फ्लैट पर बुलाकर करता रहा शारीरिक शोषण, महिला प्रेग्नेंट हुई तो करने लगा ब्लैकमेल
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। कमिश्नरेट क्षेत्र में एक महिला का यौन शोषण कर उसके साथ फर्जी तरीके से शादी रचा ली गई। महिला गर्भवती हुई तब पति और उसके भाई इत्यादि ने मिलकर डराने धमकाने के साथ उसका गर्भपात तक करवा दिया।
अब पीड़िता ने पति, उसके भाई और अन्य को नामजद करते हुए राजीव गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दी है। जांच एससी एसटी सैल करेगी। रिपोर्ट में महिला का आरोप है कि उसकी जान पहचान राकेश नाम के व्यक्ति के साथ हुई थी। उससे बाद में प्रेम संबंध कायम हो गए।
राकेश ने एक फ्लैट ले रखा था जहां पर उसने यौन शोषण करने के साथ फर्जी तरीके से शादी की। शारीरिक संबंधों से वह गर्भवती हो गई। तब राकेश और उसके घरवालों ने मिलकर साजिशपूर्ण तरीके से उसका गर्भपात करवा दिया।


