पिण्डवाड़ा :- काछोली में स्कूल जाने वाला मार्ग कीचड़ में हुआ तब्दील

  • ऐसे कैसे संवरेगा बच्चों का भविष्य स्कूल पहुंचना नहीं आसान, रास्ते में कीचड़ का दरिया है।
  • बारिश के दिनों में यहां कीचड़ हो जाता है, ऐसे में अब छात्र-छात्राओं को घर से स्कूल और स्कूल से घर कीचड़ में चलना पड़ेगा।
  • मौसम के बदलते ही गांव में हुई है सफाई व्यवस्था फेल।
  • केवल कागजो में हो रही है जमकर सफाई, धरातल पर जीरो।
  • अधिकारियों के निरिक्षण के बाद भी हालात हो रहे है खराब, तो कही आपसी साठगांठ की आ रही है बु।
  • क्या ऐसे ही चलता रहेगा अव्यस्थाओँ का आलम या जिम्मेदार निभाएंगे अपनी जिम्मेदारी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page