पिण्डवाड़ा :- काछोली ग्राम पंचायत भवन के परिसर में भरा पानी, ज़िम्मेदार मोन

  • स्वच्छ भारत मिशन कागजों में खर्च हो रहा सफाई का बजट, गांव में फैल रहा कीचड़।
  • गांव में समय पर नालियों की सफाई नही होने से चारों तरफ गन्दगी भरी पड़ी है।
  • स्वच्छ भारत मिशन व सरकारी योजनाओं के तहत गांव में लाखो रुपए आ रहे है फिर भी सफाई के लिए गांव में केवल एक टेक्टर ही घूमता नजर आता है उसमें भी कोई भी सफाई कर्मचारी साथ नही रहता है।
  • जहाँ खुद के घर मे ये हालात है तो गांव में क्या हालात होंगे अनुमान लगा सकते हो।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page