महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय काछोली में 41वी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ हुआ

  • 11 वर्षीय छात्र-छात्रा की तीन दिवसीय प्रतियोगिता शुरू हुई।
  • कार्यक्रम में मुख्य अतिथि – श्रीमान लालाराम प्रजापत मुख्य ब्लॉक शि.अ. पिण्डबाड़
  • अध्यक्ष :- श्रीमान् कालुसिंह देवड़ा प्रशासक ग्राम पंचायत, काछोली
  • विशिष्ट अतिथि – श्रीमति सुनितादेवी गरासिया
    पंचायत समिति सद्स्य, पिण्डवाडा
  • श्रीमान् सुरेश कुमार प्रजापत अति. मुख्य ब्लॉक शि.अ., पिण्डबाड़ा
  • श्रीमान विजय सिंह मीना पीईईओ, रा.उ.मा.वि., पंचदेवल
  • श्रीमान् चंदनसिंह देवड़़ा प्रघानाचार्य, रा.उ.मा.वि.,खाखरवाड़ा
  • इस आयोजन में भामाशाहों और ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिन्होंने सहयोग प्रदान किया।
  • इस प्रतियोगिता मे कुल 235 खिलाडी भाग लिया।
  • उद्घाटन मैच रोहिडा जोन व सरुपगंज जोन के बीच खो – खो मे हुआ जिसमे रोहिडा जोन विजय रहा।
  • संस्था प्रधान श्री नारायण लाल रोहिन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page