काछोली गांव में बंदरों का आतंक, बच्चों-बुजुर्गों पर कर रहे हमले, ग्रामीणों ने पकडने मांग की

PALI SIROHI ONLINE

जगे सिंह देवड़ा

सिरोही जिले के काछोली गांव में बंदरों का आतंक, बच्चों-बुजुर्गों पर कर रहे हमले, ग्रामीणों ने प्रशासन से की पकडने मांग

  • काछोली गांव में बंदरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, बंदरों के झुंड ने गांव में रहना मुश्किल कर दिया है।
  • बंदर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर हमला करने से भी नहीं चूकते।
  • खाखरवाडा गांव में 10 दिन पहले स्कूल में बच्चों को बन्दरो ने गंभीर चोटें पहुचाई हैं।
  • बन्दरो का आतंक इस कदर है कि घरों में घुसकर सामान बिखेरना और तोड़फोड़ करना आम बात हो गई है।
  • गांव में ग्राम पंचायत व वनविभाग प्रशासन को कही बार अवगत करवाने के बाद भी अभी तक बंदरो को नही पकड़ा जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page