
खिंवाड़ा-दोलजी का गुंडा में देर रात खेत मे अज्ञात कारणों से लगी आग
PALI SIROHI ONLINE
प्रभुराम चोधरी बिजोवा
खिंवाड़ा के पास गांव दोलजी का गुंडा में देर रात अचानक अज्ञात कारणों से मोती लाल जी के खेत में लगीं आग,आग को रानी पालिका अग्निशमन वाहन द्वारा काबू में किया गया आग काफी लंबे अंतराल में फैल चुकी थी बड़ी मस्कत से आग पर काबू पाया गया आग से अंग्रेजी बबूल की कटीली झाड़िया कांटों कि बांड जलकर नष्ट हुई पास ही रहवासी मकानों को बचाया गया मौके पर खिंवाड़ा थाना का स्टॉफ़ मौजूद रहा
वीडियो



