
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
शोभायात्रा के बाद मामाजी महाराज की पूजा -अर्चना के साथ चढ़ाई जाएगी धर्म ध्वजा, कीरवा में मन्नत पूरी होने पर चढ़ते है मिट्टी के घोडे,मामाजी महाराज का दो दिवसीय वार्षिक मेला 15 व 16 मार्च को
साण्डेराव- निकटवर्ती किरवा गांव में स्थित श्री मामाजी महाराज का दो दिवसीय वार्षिक मेला 15 मार्च शनिवार रात्रि को भजन संध्या के साथ आयोजित किया जाएगा तथा 16 मार्च रविवार को दिनभर मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।मेले के दौरान सुबह गांव से विशाल शोभायात्रा व मामाजी महाराज की पूजा अर्चना के बाद गाजों बाजों के साथ थर्म ध्वजा चढ़ाई जाएगी,इस दौरान मामा घणी महाराज को महाप्रसादी का भोग लगाकर मेले की शुरुआत की जाएगी।कीरवा मामाजी महाराज ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष चौथाराम मीणा ने बताया कि मेले में पाली जिले के अलावा सिरोही,जालोर , जोघपुर व गुजरात,मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्य के श्रद्वालु भक्त शिरकत करेगे।मेले में आस -पास के गांवो के गैर दल भाग लेगे।
मेले मे मुख्य अतिथि केबिनेट राज्यमत्री जोराराम कुमावत,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड,सासद पी पी चौधरी,राज्य मंत्री ओटाराम देवासी,अध्यक्षता सरपंच घीसीदेवी चौघरी , विशिष्ट अतिथि रानी श्यामकंवर मेडतिया , रानी पूर्व प्रधान पाबुसिह राणावत , गुडा दुर्गादास भेरू बाबा भोपा उगमाराम गुर्जर , जिला परिसद सदस्य दुर्गा चौधरी, पचायत समिति सदस्य विक्रम कवर राणावत , भोपाजी मोडाराम देवासी , मोडाराम बिठुडा , गिरवर छापरिया माताजी भोपा तेजाराम देवासी सहित अतिधि भाग लेगे।मेले की तैयारियों में मामाजी महाराज ट्स्ट कमेटी व ग्रामीण जुटे हुए है ।
श्रद्वालुओ के लिए महाप्रसादी भूराराम , रामलाल , राणाराम, केसाराम , वीराराम , भूताराम देवासी नोगु परिवार की ओर से आयोजित कि जाएगी ।
यह है मान्यता , कई वर्षा से चली आ रही परंपरा ।=
मामाजी महाराज का मन्दिर मिट्टी के घोडे चढाने के लिए प्रसिद्व है ग्रामीणो ने बताया कि किसी भी प्रकार की मन्नत पूरी होने पर वे कीरवा मामाजी महाराज मन्दिर पर मिट्टी के घोडे चढ़ाते है ।यह परम्परागत कई वर्षो से चली आ रही है, यहा पर राजस्थान के अलावा गुजरात व अन्य राज्य के श्रद्धालुओ की ओर से भी मिट्टी के घोड़े चढाए जाते है , मामाजी महाराज का हर वर्ष मार्च माह मे मेला आयोजित होता है ।