
कोठार में धोनारी श्री वीर मामाजी मन्दिर मेला- प्रसादी में सम्मलित हुए विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, दर्शन कर ग्रामीणों से हुए रूबरू
PALI SIROHI ONLINE
बाली- उपखण्ड के कोठार ग्राम में धोनारी श्री वीर मामाजी मन्दिर प्रांगण में मेला प्रसादी का आयोजन हुआ।
भोपाजी जोताराम देवासी ने बताया कि कोठार ग्राम में धोनारी श्री वीर मामाजी मन्दिर प्रांगण में मेला प्रसादी का आयोजन में बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने भी शिरकत कर लोक देवता मामाजी के दर्शन कर आशिर्वाद लिया, इस कार्यक्रम में विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का मौजूद ग्रामीणों ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया इस दौरान विधायक राणावत मौजूद ग्रामीणों से काफी देर चर्चा कर क्षेत्रीय समस्याओं को भी सूना। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रदालू माता बहने भी मौजूद रहे।
















