लालपुराः ग्राम के शिविर में 150 मरीजों की जांच, परामर्श

PALI SIROHI ONLINE

लालपुराः ग्राम के शिविर में 150 मरीजों की जांच, परामर्श
बाली उपखंड के लालपुरा ग्राम में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। इसका आयोजन सरपंच रकमा देवी मीना, सरपंच प्रतिनिधि कपूरा राम मीना की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। चिकित्सालय के मार्केटिंग हेड महेंद्रसिंह राजावत ने बताया कि शिविर में 150 से अधिक लोगों का पंजीकरण किया और उन्हें स्वास्थ्य जांच व परामर्श दिया। शिविर में उप सरपंच देवी बाई, वार्ड पंच नगी देवी, ओबाराम गरासिया, बजरंग कुमार, ठंसा राठौड़ आदि का सहयोग रहा

About The Author

You cannot copy content of this page