
मंडार- कॉग्रेस कार्यकर्ता ही पार्टी की रीड की हड्डी-बंजारा
PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार
मंडार-कार्यकर्ता ही पार्टी की रीड की हड्डी है बंजारा| मंडल कांग्रेस कमेटी मंडार की प्रथम बैठक विधानसभा क्षेत्र रेवदर के समन्वयक गोविंद बंजारा व विधायक मोतीराम कोली की मुख्य अतिथि व कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह की अध्यक्षता में कस्बे के रजवाड़ी गार्डन के सभा भवन में आयोजित की गई
कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी बंजारा ने बताया कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीड की हड्डी है हमें अंतिम पंक्ति पर बैठे कार्यकर्ता को अगली कड़ी में बिठाना है तभी ही कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी हमें प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ताओं को बैठक में बुलाना है और संगठन को मजबूत करना है
इस अवसर पर विधायक मोतीराम कोली ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह सुगना देवी मेघवाल इब्राहिम खान भाटी आसुराम लूनिया करसन भाई पंचाल ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया इस अवसर पर महेश कुमार घांची दिलीप सिंह राव अजीत सिंह भरत सिंह भंवरनाथ गोस्वामी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर प्रभारी गोविंद सिंह बंजारा ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह जी व मोतीराम जी कोली ने कांग्रेस पार्टी का दुपट्टा मल सफा पहनकर बहुमन किया। इसअवसर मफतलाल बुनकर, कृष्णलाल पंचाल, भावसिंह दहिया, लवजी राम मेघवाल, भूराराम चौधरी, मोंटू सोनी, फजल मोहम्मद, शकूर खान भाटी, जीतू सिंह, मफतलाल भील, रामाराम कोली, उमेद कुमार मेघवाल, हमीराराम, इम्तियाज़ खान भाटी, महेंद्र सिंह देवड़ा, रमेश कुमार जोशी, मोडाराम बुनकर, भेमाराम, भवानी शंकर गोमतीवाल, बाबूलाल मेघवाल, सुगना देवी, भगवती देवी, लीला देवी, अनीता कुमारी, मूलाराम लोहार और साबिर खान कुरेशी समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे