
PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार
सिरोही जिले के मंडार को नगर पालिका बनाने की राज्य सरकार द्वारा घोषणा करने से ग्रामीणों ने खुशी जताई। सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मंत्री के नाम उप तहसीलदार मंडार के नाम ज्ञापन देकर मंडार को नगर पालिका बनाने की मांग भी की गई थी। रेवदर विधायक मोती राम कोली की मांग पर राज्य सरकार ने बजट घोषणा पत्र में मंडार को नगर पालिका बनाने की घोषणा की है।
खुशियों का जश्न
इस घोषणा के बाद ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता कांग्रेस नेता मफतलाल बुनकर और इब्राहिम खान भाटी के नेतृत्व में बस स्टैंड पर ढोल बजाकर और आतिशबाजी करके खुशियां मनाईं। ग्रामीणों ने एक दूसरे का मुंह मीठा किया और इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
उपस्थित लोग
इस अवसर पर इब्राहिम खां भाटी, मफत लाल बुनकर, रमेश करसन भाई पंचाल, रमेश कुमार जोशी, जगा राम मेघवाल, ताज मोहमद, जंयती लाल भाट, मफाराम भील, प्रवीण कुमार रावता, राम प्रजापत, प्रकाश भारती, दला राम मेघवाल समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
आभार व्यक्त
ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता कांग्रेस नेता मफतलाल बुनकर का आभार व्यक्त किया और उनके नेतृत्व में मंडार को नगर पालिका बनाने की मांग को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।


