मारवाड़ जंक्शन-10 रूपए के सिक्के का करें सम्मान-मीणा

PALI SIROHI ONLINE

10 रूपए के सिक्के का करें सम्मान – मीणा जय श्री कृष्णा हेल्पलाईन ग्रुप के आह्वान के बाद 10 के सिक्के का लेनदेन हुआ शुरू पांच व बीस के सिक्के का लेनदेन लगातार जारी

जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई

मारवाड़ जंक्शन। जय श्री कृष्णा साई दर्शन हेल्पलाईन ग्रुप मारवाड़ जंक्शन के आह्वान के बाद कई व्यापारियों व आम जनता ने ₹10 के सिक्के का लेन देन शुरू कर दिया हैं। कुछ बाजारों में ही सिक्का नहीं चल रहा है शेष बाजारों में सिक्के का लेनदेन जारी हैं। मीणा ने बताया कि ₹5 और ₹20 के सिक्के का हर कोई कर रहा है सम्मान परंतु 10 रूपये के सिक्के को क्यों नहीं दे रहे हैं सम्मान।वर्तमान में 10 के नोट की भी चल रही है

शॉर्टेज। 10 के नोट भी बहुत ही कम देखने को मिल रहे हैं, इसलिए नोटों की कमी को देखते हुए₹10 के सिक्के को सम्मान देकर नोट जैसा सम्मान का दर्जा देवे। व्यापारी भी सिक्का लेवें व ग्राहक भी सिक्का लेवें। देवेंद्र सिंह मीणा का कहना है कि भारत देश के अनेक राज्यों में व राजस्थान में भी कई जिलों के शहरों व गांवों में ₹10 के सिक्के को सम्मान मिल रहा हैं, परंतु जो व्यापारी व ग्राहक ₹10 का लेनदेन नहीं कर रहे हैं उनसे निवेदन है कि यदि सिक्के के लेनदेन में कोई परेशानी हो तो आप हेल्पलाईन मोबाइल नंबर 8233246324 पर संपर्क करें । यदि किसी के पास 10 के अधिक सिक्के जमा हो गए हो तो परेशान ना हो व तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें आपको पूर्ण सम्मान देकर आपके पास जमा अधिक सिक्के लेकर नोट देने की सुविधा जनहित में निःशुल्क दी जाएगी। हेल्पलाईन ग्रुप में आपको मिलेगा पूर्ण सम्मान।


मारवाड़ जंक्शन की एसबीआई शाखा में 10 के सिक्के ले जाने का सिलसिला लगातार जारी हैं। निश्चित समय अवधि में एसबीआई बैंक के कार्य पूर्ण होने पर बैंक द्वारा भी 10 के सिक्के के लिए जा रहे हैं। बैंक में अधिक कार्य होने की वजह से जय श्री कृष्णा साई दर्शन हेल्पलाईन ग्रुप के मुख्य प्रबंधक देवेंद्रसिंह मीणा ने शाखा प्रबंधक किशन लाल सुथार से बैंक में संपर्क किया और 10 के सिक्के जय श्री कृष्णा हेल्पलाईन सेंटर पर भी लेकर व्यापारियों और ग्राहकों को सहयोग देने का पूर्ण आश्वासन दिया। कई व्यापारी 15,000 रुपए की एक थैली लेकर तीन व्यापारी आपस में 5 हजार रूपए आपस में वितरित कर सिक्के के लेनदेन को सम्मान दे रहे हैं। हेल्पलाईन ग्रुप के मुख्य प्रबंधक देवेंद्रसिंह मीणा ने आह्वान किया है अधिक से अधिक संख्या में ₹10 के सिक्के के लेन देन का सम्मान करें।

इनका कहना है कि

जय श्री कृष्णा साई दर्शन हेल्पलाईन ग्रुप के आह्वान के बाद हम व्यापारियों ने व ग्राहकों ने₹10 के सिक्के का लेनदेन शुरू कर दिया हैं । कुछ ग्राहक व व्यापारी भ्रमित हो रहे हैं , उन्हें हम समझाकर 10 के सिक्के के सम्मान का आह्वान कर रहे हैं।

सुरेश संकलेचा
फर्म नीलकमल टी डिपो
घनश्याम मालवीय
फर्म मोहनलाल छगनलाल
सेऊमनसुखानी
पटाखे वाले

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page