श्री झोंगरेश्वर (खवीजीं बावसी) मंदिर मेला बुधवार को
PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार
श्री झोंगरेश्वर (खवीजीं बावसी) मंदिर मेला बुधवार को
गोयली| कस्बें से जावाल जाने वाले मार्ग स्थित झोंगरा राठौड़ कृषि फार्म स्थित भगवान श्री झोंगरेश्वर खवीजीं बावसी मंदिर का वार्षिक मेला संवत् 2082 चैत्र शुक्ल पंचमी बुधवार को मनाया जाएगा।
श्री झोंगरेश्वर खवीजीं बावसी के मेला अवसर पर आयोजन ग्रामवासियों और मेला कमेटी की ओर से किया जाएगा प्रातः काल श्री झोंगरेश्वर खवीजीं बावसी की मंगला आरती व ध्वजारोहणकर शुभारंभ किया जाएगा। वहीं मेला स्थल पर दिनभर सभी आनें वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई जाएगी। मेला प्रांगण में भगवान श्री झोंगरेश्वर खवीजीं बावसी का स्पेशल भजन का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायक गांव उड़ निवासी प्रवीण माली एण्ड पार्टी द्वारा सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी इसके उपरांत श्री झोंगरेश्वर खवीजीं बावसी द्वारा चलाए जा रहे उनके संदेश को दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने सभी भक्तों को बताया। इसके उपरांत शाम को महाआरती की जाएगी।