
मोरी गांव में देवासी समाज रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज, सरपंच रम्बा देवी देवासी ने खेल को खेल की भावना से खेलने की सीख दी
PALI SIROHI ONLINE
बाली। बाली उपखण्ड के दुदनी ग्राम के निकट मोरी गांव में देवासी समाज बाली परगना प्रथम रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हुआ
सरपंच रम्बा देवासी, सरपंच प्रतिनिधि करण देवासी, समाज सेवी भगवानसिंह राणावत, वार्डपंच सुकी देवी सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति में देवासी समाज बाली परगना प्रथम रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ । सरपंच प्रतिनिधि करण देवासी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बाली परगना की कुल 16 टीम खेल रही है और यह प्रतियोगिता 3 दिन चलेगी 20 मार्च को फिनाले और समापन होगा।

दुदनी ग्राम की मातृ शक्ति महिला सरपंच रम्बादेवी करनदेवासी ने उद्धघाटन समारोह को सबोधित करते हुए हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओ से खिलाड़ियों को खेल प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है ऐसे आयोजन में खिलाड़ियों को हार कर निराश होने की आवश्यकता नही उन खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा में क्या कमी रही उसे सुधारने ओर बेहतर बनाने का अवसर ऐसी प्रतियोगिताओं से मिलता है जो खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा को सुधार करता है वह खिलाड़ी रास्टिय स्तर पर भी नाम रोशन करता है, सरपँच रम्बा देवी करन देवासी ने सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की सिख भी दी, यहा सभी अतिथियों का स्वागत भी किया गया।


