मोरी ग्राम में पांच सो वर्ष पुराने ऐतिहासिक चारभुजा (ठाकुरजी) मंदिर की श्रृंगार छतरी बनेगी
पाली सिरोही ऑनलाइन
बाली उपखण्ड के मोरी ग्राम में पांच सो वर्ष पुराने ऐतिहासिक चारभुजा(ठाकुरजी)मंदिर मोरी गांव श्रृंगार छतरी निर्माण कार्य ब्रह्मलीन गुरुदेव 1008 श्री श्री बालकदास जी बावसी के आदेश की पालना में उपरोक्त पुण्य कार्य पूर्ण होने पर (नागा सन्यासी) महंत कौशलानंदजी मठाधीश 64,राघवानन्द मठ किका स्ट्रीट (गुलालवाड़ी)मुंबई के सानिध्य ओर अन्य साधु संतों की उपस्थित में होगा! निवेदक=करण सिंह राजपुरोहित मोरीगांव