
माउंट आबू में जंगल की आग से मचा हाहाकारः दो किमी तक फैली आग, वन विभाग-वायुसेना समेत कई एजेंसियों ने मिलकर पाया काबू
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर शनिवार दोपहर को लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने दो किलोमीटर से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीरी नाले के पास शुरू हुई आग शाम तक सड़क किनारे तक पहुंच गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग और प्रशासन तुरंत एक्शन में आ गए। नगरपालिका की आपदा टीम और दमकल को मौके पर भेजा गया। हवाओं के चलते बढ़ती आग को काबू करने के लिए वायुसेना के जवान और वायु स्टेशन की दमकल भी मदद के लिए पहुंची।
रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग के 20 कर्मचारी और 60 से अधिक मजदूरों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सीआरपीएफ और आर्मी के जवानों ने भी सहयोग किया। रेंजर गजेंद्र सिंह के अनुसार, जंगल में आग को परंपरागत तरीकों से ही बुझाया जा सकता था।
लगातार प्रयासों के बाद करीब 80 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल गंभीरी नाले के आसपास से धुआं उठ रहा है, जिससे कुछ परेशानी हो रही है। मौके पर 8 वन विभाग कर्मचारी और 30 मजदूर अभी भी बची हुई आग को बुझाने में जुटे हैं।
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना में जमीन पर रहने वाले जीव-जंतुओं को भारी नुकसान पहुंचा है। साथ ही बड़ी संख्या में पेड़-पौधे भी जलकर राख हो गए हैं।