
मुंडारा माताजी मंदिर प्रांगण में हुआ होली दहन, मंत्री और माताजी के उपासक देवासी ने अपनाई परम्परा
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के मुंडारा ग्राम में मां चामुंडा के मंदिर प्रांगण में मां चामुंडा के उपासक ओटाराम देवासी ने सदियों से चली आ रही परंपरा को निभाया मां चामुंडा माताजी मंदिर प्रांगण में आरती के बाद ही होली दहन की परंपरा चलती आ रही है उसको मंत्री ओटाराम देवासी और माताजी के उपासक ओटाराम देवासी ने निभाई
गौरतलब है कि संकट मोचन मुंडारा माताजी को लेकर 36 कॉम ने आस्था बनी रहती है इस आस्था के चलते ही लाखों श्रद्धालू मुंडारा माताजी के चरणों में धोग लगाने आते हैं वही माताजी के नियमों के चलते आज भी आरती के बाद ही होली दहन किया गया


