बाली के मुंडारा ग्राम में वृद्धा के गले से अज्ञात चोर सोने की कंठी तोड़कर ले गया,पुलिस ने चोर की तलाश की तेज

PALI SIROHI ONLINE

पिन्टू अग्रवाल

बाली के मुंडारा ग्राम में वृद्धा के गले से अज्ञात चोर सोने की कंठी तोड़कर ले गये, घटना रविवार अल सवेरे रहवासी घर में प्रवेश कर वृद्धा के गले से सोने की कंठी तोड़कर ले जाने में कामयाब हो गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार गांव के चामुंडा माताजी मंदिर मार्ग स्थित सुजाराम पुत्र माईगराम चौधरी की पत्नी मनुबाई 70 वर्ष रविवार अलसवेरे 3 बजे लघुशंका करने रहवासी घर में ही शौचालय की तरफ जा रही थी कि अचानक अज्ञात चोर गले में से सोने की कंठी तोड़कर ले जाने में कामयाब हो गया।वृद्धा द्वारा चिल्लाने पर परिवार के सदस्य उठकर आये तब तक अज्ञात चोर घर की छत से भागने में कामयाब हो गया।अलसवेरे वृद्धा के लघुशंका करने आने से पूर्व ही अज्ञात चोर घर के पिछवाड़े से छत से होते हुए घर में प्रवेश कर चुका था।
अज्ञात चोर कंठी तोड़कर छत से कूदकर दुपहिया वाहन से भागने में कामयाब हो गया।
वृद्धा के गले से सोने की कंठी तोड़कर अज्ञात चोर के ले जाने की सूचना पर पुलिस थाना सादड़ी निरीक्षक हनवंतसिंह सोढ़ा मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुँचे व घटना की जानकारी प्राप्त की।वृद्धा के गले से सोने की कंठी तोड़कर ले जाने की रिपोर्ट पुलिस थाना सादड़ी में परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज करवाई गई है।
पुलिस थाना सादड़ी निरीक्षक हनवंतसिंह सोढ़ा ने बताया कि संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है संदिग्ध लोगों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है।क्षेत्र के सीसी कैमरों की फूटेज को देखा जा रहा है।साथ ही घटना के समय की मोबाइल एक्टिविटी की भी जांच की जाएगी।सोढ़ा ने बताया कि पुलिस की अलग अलग टीमों का गठन कर घटना को जल्दी से जल्दी उजागर किया जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि गावं में आये दिन चोरी की घटनाएं हो रही है शनिवार को भी माताजी रोड़ स्थित भेरूलाल सोमपुरा के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात की थी। जिससे ग्रामवासियों में भय व्याप्त है।

चामुंडेरी सरपंच मेवाडा समाज का युवा समाज सेवी जसवंत राज मेवाडा ने चैत्र नवरात्रा की दी हार्दिक शुभकामनाएं
https://www.instagram.com/p/DH084t5TzO0/?igsh=MXdwY2pmY3Bucndzbg==

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page