करंट से जिंदा जले बाइक सवार 3 लोग, क्षत- विक्षत हो गए शव; बाइक जलकर खाक, धरने पर बैठ लोग

PALI SIROHI ONLINE

नागौर जिले के मूण्डवा उपखंड क्षेत्र के मुंदियाड़ गांव के पास आज दोपहर में करंट लगने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुंदियाड़ गांव निवासी पीथाराम देवासी, कालूराम देवासी व जेठाराम देवासी के रूप में हुई है

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य सायरराम देवासी ने बताया कि तीन युवक मुंदियाड़ से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कड़लू की ओर जा रहे थे। गांव से निकलते ही करीब किलोमीटर दूर बिजली की हाइटेंशन लाइन का तार टूटने से उसकी चपेट में आ गए, जिससे तीनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। करंट लगने से आग लग गई, जिससे तीनों के साथ मोटरसाइकिल भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने मौके पर धरना दे दिया।
धरने में मुंदियाड़ के पूर्व सरपंच दिनेश फरड़ौदा, सायरराम देवासी सहित आसपास के जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने पर खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा भी मौके पर पहुंचे तथा उचित कार्रवाई व मदद का आश्वासन दिया। परिजन मृतक परिवारों को 15-15 लाख रुपए की आ​र्थिक सहायता व अजमेर डिस्कॉम के मूण्डवा सहायक अभियंता को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं।

एक बार फिर डिस्कॉम की लापरवाही उजागर
गौरतलब है कि डिस्कॉम की ओर से हर साल करोड़ों रुपए बिजली लाइनों के रखरखाव पर खर्च किए जाते हैं, इसके बावजूद आए दिन हादसे हो रहे हैं। रविवार को मुंदियाड़ के पास बिजली लाइन टूटने के बावजूद तार में करंट प्रवाहित होता रहा, जबकि जीएसएस पर यदि वीसीबी लगी हो तो हाथों-हाथ करंट बंद हो जाना चाहिए, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण अ​धिकतर जीएसएस पर वीसीबी खराब पड़ी है। ठेके पर संचालित जीएसएस पर अकुशल कार्मिक लगे हैं, जिन्हें जीएसएस संचालन की जानकारी नहीं है, इसके बावजूद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं और जब हादसा होता है तो मुआवजा देकर इतिश्री कर ली जाती है।

हनुमान बेनीवाल ने की कार्रवाई की मांग
हादसे की सूचना मिलने पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नागौर संसदीय क्षेत्र की खींवसर विधानसभा के मुंदियाड़ गांव निवासी पीथाराम देवासी, कालूराम देवासी, जेठाराम देवासी का मुंदियाड़ से कड़लू मार्ग पर विद्युत की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मृत्यु हो जाने का मामला अत्यंत दुःखद है।
उन्होंने आगे लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विद्युत लाइनों के रख रखाव में करोड़ों रुपए खर्च हो जाने के बावजूद आज हाई टेंशन लाइनों के तार नीचे पड़े रहते हैं, जिसके कारण ये तीनों बाइक सवार आज काल कवलित हो गए। मेरी राजस्थान सरकार से मांग है कि मृतक आश्रितों को 15-15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए व तत्काल अजमेर डिस्कॉम के मूण्डवा सहायक अभियंता को निलंबित किया जाए। सांसद ने लिखा कि मैंने मामले को लेकर अजमेर डिस्कॉम के एमडी से दूरभाष पर वार्ता की है।

सात महीने पहले भी हो चुका हादसा
नागौर जिले में 4 सितम्बर 2024 को कुचेरा थाना क्षेत्र के इग्यार गांव में करंट लगने से मां, बेटे व बहू की मौत हो गई थी। इग्यार निवासी हरेन्द्र 32 पुत्र हनुमान राम मेघवाल, उसकी पत्नी सीमा 25 और मां कंवराई उम्र 50 साल बाइक से खेत पर पशुओं का चारा लेने जा रहे थे। तभी खेत में प्रवेश करने से ठीक पहले बिजली लाइन की चपेट में आ गए। करंट लगने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page