
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के नाना पुलिस ने अपहरण कर मारपीट करने के आरोपीयो को गिरफतार करने में सफलता पाई है जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली चैनसिंह महेचा आरपीएस के निर्देशानुसार वृताधिकारी वृत सुमेरपुर जितेन्द्रसिह के निकटतम सुपरविजन में रात्रि में हुई अपहरण कर मारपीट की घटना में वांछित मुलजिमो की गिरफतारी के आदेशो की पालना में रतनसिह देवड़ा थानाधिकारी पुलिस थाना नाना मय टीम द्वारा संदिग्ध स्थानो पर दबिश देकर मुलजिमान को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।
थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि प्रार्थी दिपक कुमार पुत्र मंछाराम जाति घाची निवासी विरमपुरा ने रिपोर्ट दी थी कि मेरे रिश्तेदार मेरी बोलेरो कार से शोभाराम के साथ घर की तरफ आ रहे थे तब दूदनी के पास पहुंचे तो स्कार्पियो को हमारी गाडी के आगे डालकर मेरी गाडी रूकवाई जिसमें निलेश, हितेश, उत्तम विक्रम व अन्य 2 लोग निचे उतरे व मुझे मेरी गाडी से उतारकर उनकी स्कार्पियो गाडी में डालकर ले गये रास्ते में मेरे साथ मारपीट कर बिजापुर सरहद में ले जाकर निचे उतारा।
नाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया ओर संदिग्ध स्थानो पर दबिश देकर प्रकरण में वांछित मुलजिमान निलेश पुत्र रमेश कुमार घांची उम्र 25 साल निवासी बीजापुर व. उत्तम पुत्र हिरालाल लोहार उम्र 20 साल निवासी भाटुन्द को गिरफ्तार किया।
गठित टीम –
- रतनसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नाना जिला पाली।
- राजेन्द्रसिह मु.आ. 04 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
- प्रदीपसिह कानि. 1318 पुलिस थाना नाना जिला पाली। (आसुचना अधिकारी)
- सेदुराम कानि. 1050 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
- गुलाबचन्द कानि. 798 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
- कैलाश चन्द कानि. 1467 पुलिस थाना नाना जिला पाली।


