
नाना-कच्चे मकान में लगी आग, सब कुछ जलकर हुआ खाक, पीड़ित को सहायता की जरूरत
PALI SIROHI ONLINE
बाली। बाली उपखण्ड के नाना थाना क्षेत्र के रामपुरा पंचायत के अधिनस्त गुन्दासरी में एक रहवासी कच्ची झुपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लगने पर प्रवीण कुमार काना राम गरासिया का आशियाना जल कर हुआ खाक
रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया ने बताया कि रामपुरा पंचायत के अधिनस्त गुन्दासरी में प्रवीण कुमार काना राम गरासिया के रहवासी कच्ची झुपड़ी में आग लगने से गरीब श्रमिक के घरेलू सामान कपड़े बिस्तर पलंग ओर आवश्यकता की सामग्री सहित 10 बोरी गेंहू ओर 4 बोरी मक्का की जल गई, आग लगने के समय कच्चे घर के सदस्य गेंहू कटाई के लिए मजदुरी पर गए हुए थे। आग को स्थानीय लोगो ने हेण्डपम्प से पानी लाकर भुजाया जब तक सब कुछ जल कर खाक हो चुका था
सरपंच कैलाश गरासिया ने राज्य सरकार को पत्र लिख पीड़ित श्रमिक को आग से हुए नुकशान का मुआवजा देने की माग की है, सरपंच कैलाश गरासिया ने कहा कि पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता देकर पीड़ित परिवार का घर फिर बचाया जा सकता है



