
नाना- झोपड़ी में आग लगने से मासूम की जलने से मौत
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र में आग से जलने से मासूम की हुई मौत नाना थाना क्षेत्र के भीमाना के निकट उपरी पानी में एक कच्ची झोपड़ी में अचानक आग लग जाने से झोपड़ी में सो रहे पांच महा के मासूम की जलने से मौत हो गई आग की सूचना मिलते ही मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया जब तक झोपड़ी में रखा सभी सामान वह 5 महा का मासूम मनोज पुत्र पिंटाराम जाति गरासिया की जलकर मौत हो चुकी थी सूचना मिलते ही नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा वह हेड कांस्टेबल हीर सिंह चौहान मय पुलिस जाप्ता घटना स्थल पहुंचे वह मासूम के शव को चामुंडेरी मोर्चरी भिजवाया जहां नाना चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर राजेश कुमार ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया
गौरतलब है की आग की घटना के वक्त मासूम के माता-पिता पड़ोस के किसी खेत में कार्य करने गए हुए थे मासूम घर पर सो रहा था पुलिस ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है


