
नाना पुलिस ने धारदार छुरी लेकर घुमते 2 युवकों को गिरफ्तार कर छुरी की जब्त
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के नाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अलग-अलग दो जगह धारदार छुरी लेकर घूमते हुए दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है व उनके पास से मिली धारदार छुरी को जब्त किया
पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा व सुमेरपुर डीएसपी जितेंद्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन में नाना थाना अधिकारी मय जाब्ते ने कार्यवाही करते हुए धनाराम पुत्र रामाराम गरासिया निवासी मुदरला आबू रोड व बलवीर पुत्र रमेश कुमार गरासिया निवासी आमली फली पिंडवाड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है इस कार्यवाही के दौरान थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा सहायक उप निरीक्षक शिवलाल कांस्टेबल श्यामलाल प्रदीप सिंह घनश्याम व दूसरी कार्यवाही में तेज सिंह सहायक उप निरीक्षक सेठु राम का सराहनीय सहयोग रहा
वीडियो



