
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के लुंदाड़ा के निकट मालदर ग्राम में कुएं में गिरने से महिला की मौत सूचना मिलते ही नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा मय पुलिस जाप्ता घटनास्थल पहुंचा वह सरपंच प्रतिनिधि कपूरा राम मीणा लुन्दाड़ा सरपंच जवारा राम मीणा समाजसेवी नाहर सिंह व ग्रामीणों की मदद से शव को निकलवाया बाहर भेजा मोर्चरी
नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि तारी देवी पत्नी भूराराम उम्र 45 साल जाति गरासिया निवासी मालदर सौच जाने के लिए घर से निकली थी कि कुए के पास फिसलन होने के चलते पैर फिसलने से कुएं में गिर गई जिसकी मौत हो गई पुलिस ने मृतका के पति की रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की
महिला तारी देवी के निधन के बाद परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही ग्रामीणों ने परिजनों को ढाँढस बंधाई वह हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। सरपंच कपूराराम मीना ने घटना के बाद बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को पीड़ित परिवार की स्तिथि से अवगत करवाने पर विधायक राणावत ने हर सभव सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का भरोसा दिलाया


