
PALI SIROHI ONLINE
पाली-बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र में फसल निकालने के दौरान थ्रेसर में आने से एक कृषक युवक की मौत सूचना मिलते ही नाना थाने के हेड कांस्टेबल हीर सिंह चौहान मय पुलिस जाब्ता पहुंचा घटना स्थल व शव को भेजा मोर्चरी व पुलिस ने बताया कि मृतक सवाराम पुत्र जोतराम जाति गरासिया निवासी दलावतो का खेड़ा उपला भीमाना की मौत हो गई उसके परिजनों को सूचना दी गई है परिजनों द्वारा रिपोर्ट देने पर आगे पुलिस कार्यवाही करेगी
गौरतलब है कि कृषक सवाराम ने खेत को कृषि कार्य के लिए ठेके पर ले रखा था फसल पकने पर थ्रेसर से फसल निकालने का कार्य किया जा रहा था की हो गया हादसा


